What’s Operation Kaalnemi सीएम को देश भर से मिल रही वाहवाही

Published On:

What’s Operation Kaalnemi : ऑपरेशन कालनेमि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किया गया Operation Kaalnemi सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गया है धार्मिक चोला पहनकर आम लोगों को ठगने वाले फर्जी बाबो और ढोंगियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस विशेष अभियान को सोशल मीडिया साइट एक्स पर व्यापक समर्थन मिल रहा है।

5 दिन पहले शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक उत्तराखंड में 200 से अधिक संदिग्ध साधु या धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने व अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है सरकार का दावा है कि यह अभियान राज्य को धार्मिक ठगी और फर्जी साधु संतों से मुक्त करने की दिशा में एक निर्णायक पहल है।

 Operation Kaalnemi सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में

सीएम धामी की इस पहल की जहां एक और सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है वहीं कहीं यूजर्स ने इसे सनातन धर्म की रक्षा से जोड़ते हुए देश भर में लागू करने की मांग की है कुछ लोगों ने धामी को धर्म का रक्षक कहा तो कुछ ने इसे राजनीतिक स्टंट भी बताया ।

इस ऑपरेशन के बीच सोमवार 14 जुलाई को सीएम धामी ने अखबारों की कतरने शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है दोषियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही हो रही है पारदर्शिता जवाबदेही व जन सेवा को शासन का आधार बनाया गया है। Operation Kaalnemi के अंतर्गत 100 से अधिक पाखंडी और कानून की गिरफ्त में है उत्तराखंड की देवभूमि पर किसी भी प्रकार का ढोंग, छल या धार्मिक आवरण में छिपा अपराध सहन नहीं किया जाएगा।

What's Operation Kaalnemi

दूसरी और विपक्षी दलों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को लेकर पारदर्शिता और धार्मिक भेदभाव को लेकर सवाल भी उठाएं उनका कहना है कि ऐसी कार्यवाही में कानून का पालन और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि यह मुख्यमंत्री का केवल राजनीतिक स्टंट है और कुछ नहीं इससे तो सनातन धर्म का अपमान होता है।

Operation Kaalnemi के तहत गिरफ्तार कुछ शख्स मुस्लिम

कुल 200 मामलों में से एक मामला थाना सहसपुर का था यहां पुलिस द्वारा साधु संतों के वेश में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति रुकन रकम उर्फ शाह आलम पुत्र हापुड़ निवासी ग्राम सखपुर जिला टांगेल ढाका, बांग्लादेश उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में उसके बांग्लादेशी नागरिक होने तथा अवैध रूप से भारत में रहने की जानकारी प्राप्त हुई थी अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त के पास से पुलिस को उसके बांग्लादेशी नागरिक होने संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में विदेश मंत्रालय के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से संपर्क कर अभियुक्त रूपांता रकम के बांग्लादेशी नागरिक होने संबंधी दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं जिसमें अभियुक्त के जिला टंगेल के होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे बांग्लादेश रिपोर्ट किया जाएगा।

अन्य राज्य सरकार में भी चलाएं ऐसा अभियान

Operation Kaalnemi की तरह ही अन्य राज्य सरकारों को भी ऐसा अभियान चलाना चाहिए ताकि आम नागरिक किसी ढोंगी बाबा के चंगुल में न फंसे और लोगों को सही जानकारी मिल सके सोशल मीडिया पर लोगों ने अन्य राज्य सरकारों से अपील की है कि वह भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरह ही फर्जी बाबाओ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाएं ताकि लोग खुद को ठगा हुआ महसूस ना करें राजस्थान में भी कई जगह ऐसे बाबा है जो कैंसर जैसी बीमारी को चुटकियों में ठीक करने का सोशल मीडिया पर दावा करते हैं और लोग उनके चंगुल में फंस भी जाते हैं।

Leave a Comment

x