Rain Today In Rajasthan आज 13 जिलों मे अति भारी बारिश की चेतावनी

Published On:

Rain Today In Rajasthan : IMD जयपुर ने आज राजस्थान के 13 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल जून में बहुत ज्यादा बारिश देखी गई जो अनुमान से कहीं ज्यादा है। जुलाई शुरू होते ही बारिश का सिस्टम लगभग पूरे राजस्थान में एक्टिव हो गया कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तो कई जिलों में नदियां उफान पर चल रही है। 

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हो रही भारी बारिश आफत बन चुकी है कोटा के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात है दर्जनों घरों में पांच-पांच फीट तक पानी भर गया है चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गुंजलि नदी का पानी पुल के ऊपर 4 फीट तक बह रहा है इस इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क आपस में कट चुका है हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में भी एक पुराना पुल ढह गया ।

दूसरी और कोटा, भीलवाड़ा, ब्यावर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है इससे वहां मौसम सुहाना बन गया है हिल स्टेशन पर भारी मात्रा में पर्यटक उमड़ रहे हैं ।

Rain Today मौसम विभाग के अनुसार आंकड़े

कई जिलों में मंगलवार देर रात से ही बुधवार सुबह तक बारिश जारी है टोंक और सवाई माधोपुर में भी हल्की बारिश हुई। सवाई माधोपुर में सुबह करीब 6:30 बजे से 7:00 तक भारी बारिश हुई चंबल के बांधों में हो रही पानी की आवक के चलते कोटा बैराज के 19 में से पांच गेट खोल दिए गए हैं।

Rain Today In Rajasthan

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है आज उदयपुर, राजसमंद, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ डूंगरपुर, बांसवाडा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।

पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, दोसा, अलवर, भरतपुर करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई अलवर में 1 जुलाई को 50 MM बरसात हुई।

Rain Today क्या कहना है मौसम विशेषज्ञों का

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है इसके अलावा मानसून ट्रफ भी गंगानगर से होकर गुजर रही है बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम आगे बढ़कर राजस्थान के नजदीक पहुंच चुका है। इन सभी सिस्टम के एक्टिव होने के कारण राजस्थान में अगले तीन से चार दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

हनुमानगढ़ में बारिश के करण हालात बिगड़ चूके हैं जाखड़ा वाली से हनुमानगढ़ को जोड़ने वाली मार्ग पर एक पुल धंस गया है। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा क्षेत्र के चक 9 के पास सेम नाले पर बना यह पुल काफी पुराना व पहले से जर्जर था मंगलवार की रात यह पुल अचानक धंस गया । गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई गाड़ी नहीं थी वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

जालौर में तीन दिन से नहीं खुली धूप

जालौर में तीन दिन से धूप तक नहीं निकली है और लगातार बादल छाए हुए हैं आज भी बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं हालांकि कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हुई तो कहीं पर थोड़ी ज्यादा बारिश हुई गुजरात का एक लो प्रेशर सिस्टम धीरे-धीरे जालौर की ओर बढ़ रहा है यदि यह एक्टिव रहा तो आने वाले तीन दिनों तक जालौर में माध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है।

कोटा बैराज के पांच गेट खोले

चंबल के बांधों में Rain Today के कारण हो रही पानी की आवक के चलते कोटा बैराज के पांच गेट खोले गए हैं। करीब 75186 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है बैराज के चार गेट 15 – 15 फीट व एक गेट 5 फीट खोला गया है। कोटा बैराज की क्षमता 854 फिट है वर्तमान में 852. 80 फीट भरा हुआ है जवाहर सागर से 40000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Leave a Comment

x