Oppo Reno 14Pro 5G 40 हजार से कम कीमत में आईफोन को टक्कर दे रहा ओप्पो

Published On:

Oppo Reno 14Pro 5G 40 : ओप्पो ने एडवांस कैमरा और AI फीचर के साथ भारत में रेनो 14 प्रो 5G और रेनो 14 5G लांच कर दिए हैं इस फोन का पहला लुक देखते ही लोग दीवाने हो गए हैं क्योंकि इसका लुक एप्पल को टक्कर देने वाला है इस फोन ने लॉन्च होते ही मोबाइल मार्केट में एप्पल की नींद उड़ा दी है।

एप्पल का आईफोन 12 के बाद 16 तक जो मॉडल लॉन्च हुए हैं वह अपने लुक और कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। बाकी ब्रांड ने भी आईफोन के लुक को टक्कर देने के लिए कई फोन लॉन्च किए है। आज ओप्पो ने अपना प्रीमियम फोन लॉन्च करके सीधे आईफोन से मुकाबला का ऐलान कर दिया है।

Oppo ने लॉन्च किए दो फोन

ओप्पो ने भारत में अपने लोकप्रिय कैमरा केंद्रित स्मार्टफोन रेनो 14 प्रो 5G और ओप्पो रेनो 14 5G लांच कर दिए हैं ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 चिपसेट द्वारा संचालित है जबकि बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 है दोनों हैंडसेट ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50 MP का मैन रियर कैमरा और 50 MP का सेल्फी कैमरा शामिल है।

Oppo Reno 14Pro 5G 40

इसके प्रो मॉडल में 50 एमपी का मुख्य सेंसर है जो 50 एमपी पेरिस्कोप टेली फोटो लेंस द्वारा समर्थित है जो 3.5x ऑप्टिकल जूम करने में सक्षम है दोनों रियर कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा है और यह 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K एचडीआर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । प्रॉपर तीसरा रीयर सेंसर 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आगे की तरफ भी 50 एमपी का कैमरा दिया है।

Oppo Reno 14Pro 5G कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 14Pro 5G दो कंफीग्रेशन में उपलब्ध है 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 49, 999 रुपए है और 12 जीबी RAM में 512 जीबी स्टोरेज वाले हाई एंड मॉडल की कीमत 54,999 रुपए है यह दो रंगों में उपलब्ध है पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे।

बेस मॉडल ओप्पो रेनो 14 5G की कीमत 8GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 37, 999 रुपए से शुरू होती है 12 जीबी रैम वाले दो अतिरिक्त वेरिएंट भी उपलब्ध है जिनकी कीमत 256 जीबी स्टोरेज के लिए 39999 रुपए और 512 जीबी स्टोरेज के लिए 42999 रुपए है । रेनो 14 फॉरेस्ट ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है दोनों स्मार्टफोन 8 जुलाई से ओप्पो की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट अमेजॉन और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Oppo Reno 14Pro 5G की क्वालिटी 

Oppo Reno 14Pro 5G में 1.5 K रेजोल्यूशन और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट वाली 6.83 इंच एलटीपीएस ओल्ड स्क्रीन है डिस्प्ले 1200 नीट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा प्रोटेक्ट है । यह इस प्लेस रेजिस्टेंस और गलव्ज टच फंक्शनैलिटी जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।

यह डिवाइस 4nm प्रक्रिया पर बने मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 प्रोसेसर पर चलता है जैसे 12GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColourOs 15.0.2 पर चलता है और उसमें AI अनब्लॉक AI रिस्पांस AI कॉल असिस्टेंट और AI माइंड स्पेस जैसे पावर फीचर के साथ गूगल gemini सपोर्ट भी शामिल है।

ओप्पो रेनो 14 5G में 1.5 K रेजोल्यूशन वाले छोटी 6.59 इंच तो एलईडी स्क्रीन दी गई है यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है सॉफ्टवेयर और एक्टिविटी विकल्प काफी हद तक प्रो मॉडल से मिलते जुलते हैं।

बैटरी व अन्य फीचर्स

ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G में 6200 mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड सुपर VOOC चार्जिंग और 50W एयर VOOC वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेनो 14 की बैटरी थोड़ी छोटी है जो 6000mAh की है और 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है लेकिन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है।

दोनों डिवाइस ई सिम क्षमता 5G और 4G नेटवर्क सपोर्ट वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ ड्यूल नैनो सिम स्लॉट प्रदान करते हैं इनमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और इन डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है। डिवाइस में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए ip66 ip68 और ip69 रेटिंग है । प्रो वर्जन का वजन 201 ग्राम है और टाइटेनियम ग्रे और पर्ल व्हाइट मॉडल के बीच मोटाई में थोड़ा अंतर है।

Leave a Comment

x