Heavy Rain In Rajasthan : आज राजस्थान के लगभग सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है कोटा अजमेर चित्तौड़गढ़ पाली भीलवाड़ा बांसवाड़ा जालौर सिरोही सहित कई जिलों में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है इन जिलों में भारी बारिश राहत की जगह आफत लेकर प्रकट हुई है कोटा जिले के मोड़क कस्बे में कल से ही बाढ़ के हालात जारी है। घर, स्कूल, हॉस्पिटल, एटीएम सब जगह पानी भर गया है।
जून में सबसे पहले पूर्वी राजस्थान में मानसून की लगभग 15 दिन पहले ही एंट्री हो चुकी थी धीरे-धीरे इसने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया पिछले दो दिनों से हर जिले में लगातार बारिश जारी है कई जगह नदी नाले उफान पर है लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Heavy Rain पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश
जालौर जिले में पिछले तीन दिनों से धूप नहीं खिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में बुधवार को सुबह 12:30 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था जो आज गुरुवार को भी जारी है लगातार हो रही बारिश से किसानों में भी खुशी का माहौल है मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों में जालौर में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि जालौर जिले में आईएमडी ने आगामी 5 जुलाई तक जिले में Heavy Rain के आसार जताए हैं जिससे दिन के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई जालौर के भीनमाल में बारिश से हालात बदतर हो चुके हैं यहां सांई नगर कॉलोनी, वर्धमान नगर और अंबिका नगर में रहने वाले लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं इस क्षेत्र में करीब 3000 लोग रहते हैं और पिछले 5 वर्षों से सड़क नहीं होने के कारण हर जगह कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है।
बारिश में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता जोखिम भरा बन गया है कुछ महीना पहले नर्मदा पाइपलाइन के लिए खुदाई की गई थी ठेकेदार ने काम पूरा होने के बाद सड़क को सही नहीं किया जिससे गढ़ों में पानी भर गया है रोज राहगीरों और स्कूली बच्चों के गिरने की घटनाएं घटित हो रही है स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को शिकायत की वह संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत डाली लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकला।
अन्य जिलों सिरोही, पाली व बाड़मेर मैं भी तेज बारिश जारी है सिरोही में नदियां चलनी शुरू हो चुकी है। दर्जनों गांवों का संपर्क आपस में कट चुका है पाली में भी शहर में कई कॉलोनी में पानी भर चुका है लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं स्कूलों में स्टाफ बच्चों के लिए तरस रहा है क्योंकि विद्यार्थी स्कूल नहीं आ पा रहे हैं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अवकाश का ऐलान किया है जबकि सरकारी स्कूलों में ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
Heavy Rain से बाकी जिलों के हाल
चित्तौड़गढ़ में करीब 13 इंच बरसात होने से कई गांव का शहर से संपर्क टूट गया है भारी बारिश के बीच राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है जवाहर सागर बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं जिले के बासी इलाके में 6 छोटे-मोटे बांध भी लबालब भर चुके हैं।
टोंक के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण श्मशान के रास्तों पर भी पानी भर गया है इसी बीच लांबा हरि सिंह क्षेत्र में एक बुजुर्ग की शव यात्रा चलती नदी में से निकालनी पड़ी झालावाड़ में घुटनों तक भरे पानी में शादी की रस्में निभाई गई ।
ब्यावर के जैतारण कस्बे में सुबह 5:00 से 8:00 तक बारिश का दौर चला 185 एमएम बरसात से शहर में जल भराव की स्थिति बन गई रोडवेज बस स्टैंड सहित शहर के कई निचले इलाकों में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है।
भीलवाड़ा में तेज बारिश के बाद राम धाम रेलवे अंडरपास में भरे पानी में एक थार गाड़ी तैरती नजर आई बिजोलिया में पालकी नदी ओवरफ्लो हो गई पुलिया के ऊपर 2 फीट पानी बहने लगा बलियास के पास से गुजर रही बीड्स नदी भी ऊफान पर है पुलिया पर करीब 5 फीट पानी आने से बलियास बरूंदनी सड़क बंद हो चुकी है।
15जुनसे 2जुलाईतक मौसम विभाग बार बार कह रहा था कि पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर में बारिश होगी,अब तक बारिश नहीं हुई है, विभाग फ्लोप साबित हो रहा है