Goram Ghat Rajasthan राजस्थान की यह जगह दिलायेगी कश्मीर का एहसास

Published On:

Goram Ghat Rajasthan : पाली जिले में स्थित गोरम घाट को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है यह अरावली की खूबसूरत वादियों में बसा है झरनों, बादलों और पहाडियों से घिरा यह स्थल कश्मीर के हिल स्टेशन जैसा लगता है ।

कश्मीर की सैर करना हर व्यक्ति का एक सपना होता है लेकिन किसी न किसी वजह से अधिकांश लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पता कुछ ऐसे स्थान है जो कश्मीर से भी अच्छा एहसास दिलवाते हैं इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे राजस्थान के एक ऐसे स्थान की जो कश्मीर, दार्जिलिंग, मनाली को भी सुंदरता में पीछे छोड़ रहा है।

हम बात कर रहे हैं गोरम घाट की जो मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है मानसून सीजन में यहां असंख्य पर्यटक आते हैं यहां आज भी नेरो गेज रेलवे लाइन बिछी हुई है कई सालों से नेरोगेज पर रेल सरपट दौड़ रही है आज आपको बताएंगे कि गोरम घाट कैसे पहुंचना है और वहां की सुंदरता का लोग किस प्रकार लुफ्त उठाया जाएगा ।

Goram Ghat Rajasthan प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा

राजस्थान की वैश्विक पहचान राजा रजवाड़ो और अपने शाही अंदाज के रूप में रही है इनको देखने प्रत्येक साल लाखों पर्यटक आते है लेकिन मारवाड़ और मेवाड़ के बीच स्थित Goram Ghat Rajasthan अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है यह राजस्थान के कश्मीर के रूप में जाना जाता है।

Goram Ghat Rajasthan

पहाडियों और बादलों से घिरा प्राकृतिक सौंदर्य बरबस ही अपनी ओर खिंच लेता है यहां की ऊंची ऊंची पहाड़ियां, बादलों का डेरा और बहते झरने आपको मोहित कर देंगे यहाँ ट्रेन से सफर करना अपने आप मे अद्भुत है।

प्रतिदिन पहुँचते है 3500 पर्यटक

अरावली की वादियों में बसा यह रमणीय स्थल आपको कश्मीर और दार्जिलिंग का एहसास दिलाता है जोग मंडी वॉटर फाॅल के ठंडे पानी से नहाने यहां हर दिन 3500 से ज्यादा लोग पहुँचते है खास बात यह है कि अब यहा आप ट्रेन के अलावा अपने निजी वाहन से भी पहुंच सकते है

पाली से 42 किमी दूर है Goram Ghat

यदि आप घूमने के शौकिन है तो बारिश के मौसम मे गोरम घाट जरूर आइए आपको बता दे कि यह पाली शहर से मात्र 42 किमी दूर है आप मारवाड़ जंक्शन रेल वे स्टेशन से भी वहां जा सकते है यहा अपने निजी वाहन से जाने की बजाय आप मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन का सफर करते हुए जाइए आपका मजा दुगुना हो जाएगा ।

यह ट्रेन कामली घाट और मारवाड़ जंक्शन से चलती है खास बात यह है कि यह ट्रेन मीटर गेज है आज के जमाने में यह ट्रेन आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगी तो आप इस पुरानी विंटेज ट्रेन का भी आनंद ले सकते है।

यह ट्रेन Goram Ghat Rajasthan के बीच ऐसे चलती है जैसे ट्रेन की पटरी हवा में झूल रही है यहां से आपको गोरम घाट का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा ट्रेन हर 10 मिनट बाद रुक रुक कर चलती है ताकि फोटोग्राफी के शौकिन अपने फोटो क्लिक कर सके।

Goram Ghat वालीं ट्रेन का टाइमिंग

यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 9:45 बजे रवाना होकर दूर पर 12:45 बजे कामलीघाट स्टेशन पहुंचती है यह ट्रेन जब गाड़ियों में से गुजरती है तो ऐसे लगती है जैसे हवा में लटक रही हो और आसपास का पहाड़ियों का बादलों का दृश्य आपका मन मोह लेता है फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्ति यहां पर खूब सारे फोटो क्लिक करके अपनी मेमोरी में से करते हैं

वापसी में यह ट्रेन टॉपर 2:30 बजे रवाना होकर 5:30 बजे वापस मारवाड़ जंक्शन पहुंचती है यानी की आप 10:00 बजे से 5:30 बजे तक इस जगह घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं लेकिन इस ट्रेन का किराया थोड़ा महंगा हो सकता है फिर भी इस स्थान की खूबसूरती के आगे वह आपको महंगा नहीं लगेगा इसके एक फेयर का किराया प्रति व्यक्ति ₹2000 है

Leave a Comment

x