5 Best Mobile launched जुलाई माह में लॉन्च होने वाले 5 बेस्ट फोन

Published On:

5 Best Mobile launched : अगर आप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि जुलाई माह में एक से बढ़कर एक 5 नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। आज हम चर्चा करेंगे उन मोबाइल फोन की जो जुलाई महीने मे ही लॉन्च होने वाले है और उन मोबाइल की क्या खासियत है जिस कारण हमे खरीदना चाहिए। 

भारत के मोबाइल मार्केट में सैमसंग, एप्पल, वनप्लस और विवो के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है। सैमसंग अपने कई प्रीमियम फोंस के लिए जाना जाता है वही एप्पल की मार्केट में अपनी एक अलग पहचान है वनप्लस अपनी कैमरा क्वालिटी और बैटरी पर्पस के लिए जाना जाने वाला पुराना ब्रांड है वही वीवो भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर कम बजट में अच्छी क्वालिटी वाले मोबाइल पेश करता है।

इस आर्टिकल में हम पांच ऐसे फोन की चर्चा करेंगे जो जुलाई महीने में लांच होने वाले हैं जिसे ग्राहक खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे।

5 Best Mobile जो जुलाई में लॉन्च होंगे

जुलाई 2025 में वनप्लस नॉर्ड CE 5 सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और वन प्लस सहित कई मोबाइल फोन लांच होने वाले हैं। टेक्नो पोवा 7 और ऑनर x9c भी लांच होने की संभावना है जिसमें एडवांस प्रोसेसर और शानदार स्पेसिफिकेशन होंगे जो बजट और प्रीमियम दोनों मार्केट को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

5 Best Mobile launched

अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार करना समझदारी भरा फैसला होगा क्योंकि जुलाई महीना स्मार्टफोन की लांचिंग के लिए जाना जाता है वनप्लस और सैमसंग दो ऐसे ब्रांड है जो हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हैं इसके अलावा कई छोटे लेकिन महत्वपूर्ण लॉन्चिंग भी होने वाली है जो कम बजट में नया फोन खरीदने वालों को कई विकल्प पेश करेंगे।

वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड 5 CE

5 Best Mobile मे पहला है वनप्लस जो 8 जुलाई को अपने समर लॉन्च इवेंट में नोर्ड सीरीज में दो नए फोन नोर्ड 5 और NORD CE5 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है नए फोन के बाद वनप्लस बड्स 4 भी लॉन्च करेगा जो पिछले साल वनप्लस 12 के साथ लॉन्च किए गए थे। वनप्लस नॉर्ड 5 को कॉलकम स्नैपड्रैगन 8s gen3 प्रोसेसर द्वारा संचालित किए जाने की पुष्टि हुई है जबकि नॉर्ड CE 5 मैं मेडिटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर होगा जो पहले इंफिनिक्स 30 प्रो और मोटरोला एज 60 प्रो में देखा गया ।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7

5 Best Mobile मे दूसरा है _ सैमसंग ने पुष्टि की है कि वह अपना अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 8 जुलाई को आयोजित करेगा हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि वह कौन से डिवाइस लॉन्च करें लेकिन यह तय माना जा रहा है कि नए गैलेक्सी Z फ्लिप और Z फोल्ड लाइनअप का अनावरण जरूर किया जाएगा।

गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के अलावा सैमसंग द्वारा इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और गैलेक्सी वॉच एट सीरीज कॉपी लॉन्च करने की खबर है सैमसंग के लेटेस्ट वन यूआई 8 अपडेट के बारे में संभावित संकेतों के साथ एक नया गैलेक्सी बड्स लाइनअप भी लॉन्च हो सकता है।

AI+ स्मार्टफोन 

5 Best Mobile मे तीसरा है माधव सेठ के नेतृत्व वाला स्मार्ट ब्रांड एआई प्लस जो 8 जुलाई को अपने डिवाइस का पहला सेट लांच करेगी। कंपनी के पहले दो मॉडल जिन्हें प्लस और नोवा 5G कहा जाता है फ्लिपकार्ट और शोप्सी पर उपलब्ध होंगे नया 5G के लिए समर्पित फ्लिपकार्ट माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा होगा और यह पांच कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा इसमें 5000mAh की बैटरी होगी और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट करेगा ।

टेक्नो पोवा 7

5 Best Mobile मे चोथा है टेक्नो पावा 7 जो भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा नए फोन में कैमरा माड्यूल के चारों ओर कस्टमाइजेबल लाइट्स होगी जिसे टेक्नो डेल्टा लाइट इंटरफेस कहा जाता है अगर यह अपने वैश्विक समक्ष का अनुसरण करता है तो यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है इसमें 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5 के एमओएलइडी डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी और 70 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

हाॅनर X9c 5G

5 Best Mobile मे पांचवां है Honor X9c _ हाॅनर ने पुष्टि की है कि वह जल्दी भारत में एक नया मोबाइल लांच करेगा। हाॅनर x9c जो अमेजॉन एक्सक्लूसिव होगा हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है कि यह लॉन्च कब होगा लेकिन मोबाइल के जुलाई में लांच होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

ऑनर x9c में 6.78 इंच 1.5 K AMOLED डिस्पले होने की उम्मीद है जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 400 नीड्स की पिक ब्राइटनेस होगी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 gen 1 प्रोसेसर 12 जीबी तक RAM और 512 जीबी तक स्टोरेज होने की संभावना है।

 

Leave a Comment

x